रायबरेली : ‘अग्निपथ’ के विरोध में युवाओं ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ रोका राजमार्ग
अमृत विचार, रायबरेली। अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी युवाओं का आक्रोश सड़क पर दिखाई दिया है। रविवार को रायबरेली उन्नाव जनपद की सीमा पर सैकड़ों युवाओं ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग को अवरूद्ध करके प्रदर्शन किया है। खीरों क्षेत्र के निहस्था के पास रविवार को पूर्वाह्न …
अमृत विचार, रायबरेली। अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी युवाओं का आक्रोश सड़क पर दिखाई दिया है। रविवार को रायबरेली उन्नाव जनपद की सीमा पर सैकड़ों युवाओं ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग को अवरूद्ध करके प्रदर्शन किया है।
खीरों क्षेत्र के निहस्था के पास रविवार को पूर्वाह्न सैकड़ों की संख्या में युवक राजमार्ग पर एकत्र हो गए। सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया। युवा वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे थे। युवाओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन की भनक प्रशासन को नहीं लग पाई थी।
राजमार्ग जाम होने से सड़क के दोनो ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीएम लालगंज विजय कुमार और सीओ महिपाल पाठक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से ज्ञापन लिया है। उसके बाद किसी प्रकार युवाओं को समझा बुझाकर राजमार्ग से बाहर हटाया गया।
एक घंटे तक बाधित रहा राजमार्ग
अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग को एक घंटे तक बाधित किया है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या में वाहन राजमार्ग पर जाम में फंसे रहे। इस समय ऊंचाहार कानपुर मार्ग का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जिससे सड़क खोदी गई है। सड़क खोदे जाने से आवागमन प्रभावित है। राजमार्ग जाम होने के कारण सफर कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
पढ़ें-अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवा इसके फायदों से हैं अनजान : मुरलीधरन
