होर्मुजु में अमेरिकी नौसेना के जहाज के पास पहुंची ईरान की नौका, दागे गोले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुबई। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने होर्मुज जलडमरूमध्य में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की सामने से आ रही गश्ती नौका को रोकने के लिए गोले दागकर चेतावनी दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वैश्विक शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते के ठप पड़ने के बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की नौका और …

दुबई। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने होर्मुज जलडमरूमध्य में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की सामने से आ रही गश्ती नौका को रोकने के लिए गोले दागकर चेतावनी दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वैश्विक शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते के ठप पड़ने के बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की नौका और अमेरिकी नौसेना के पोत का सोमवार को आमना सामना हुआ।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम होती निगरानी के साथ ईरान का परमाणु संवर्द्धन हथियार बनाने के स्तर तक पहुंच गया है। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु नियामक ने कहा है कि गतिरोध के बीच ईरान अब अपनी भूमिगत केंद्र में उन्नत सेंट्रीफ्यूज के दूसरे सेट के माध्यम से यूरेनियम का संवर्द्धन करने की योजना बना रहा है। होर्मुज में साइक्लोन श्रेणी के गश्ती पोत यूएसएस सिरोको और स्पीयरहेड श्रेणी के पोत यूएसएनएस चोस्टॉव काउंटी ने ईरान की तीन नौकाओं को करीब आते देखा।

अमेरिकी नौसेना के बहरीन स्थित पांचवें बेड़े ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें ईरान की नौका बोगामर सिरोको पोत की तरफ बढ़ रही थी। सिरोको ने लगातार हॉर्न बजाकर नौका को सावधान किया लेकिन वह करीब आ गई, जिसके बाद गोले दागकर चेतावनी दी गई। अमेरिकी नौसेना ने कहा कि बोगामर और सिरोको के बीच केवल 45 मीटर दूरी रह गई थी जिससे पोत के टकराने का खतरा था।

अमेरिकी नौसेना ने कहा कि ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड का यह कदम सुरक्षित समुद्री मार्ग और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप नहीं है इससे टक्कर का जोखिम बढ़ गया। ईरान ने घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है। इससे पहले चार मार्च को भी रिवोल्यूशनरी गार्ड की तीन नौकाओं का अमेरिकी तटरक्षक के पोत से आमना सामना हुआ था।

ईरान के साथ किए गए परमाणु समझौते को फिर से पटरी पर लाने के लिए वार्ता मार्च से ही ठप है। वार्ता में गतिरोध के कारण ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन तेज कर दिया है। पिछले महीने ईरान ने परमाणु स्थल से संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के 27 निगरानी कैमरे को हटा दिया था।

ये भी पढ़ें:- International Yoga Day: मालदीव में योग कर रहे लोगों पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

संबंधित समाचार