रुद्रपुर: होटल स्वामी जेल में, पीछे से चोर ले गये लाखों का सामान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। होटल स्वामी के जेल में बंद होने के बाद होटल से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया। साथ ही होटल के कमरों में जगह-जगह तोड़फोड़ भी की गई। होटल स्वामी ने जमानत पर छूटकर आने के बाद एक युवक पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस …

रुद्रपुर, अमृत विचार। होटल स्वामी के जेल में बंद होने के बाद होटल से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया। साथ ही होटल के कमरों में जगह-जगह तोड़फोड़ भी की गई। होटल स्वामी ने जमानत पर छूटकर आने के बाद एक युवक पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्रीन प्लाई फुलसुंगी निवासी निताई सरकार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका फुलसुंगी रोड पर एनकेए नाम से होटल है। एक माह पूर्व वह किसी अपराध में जेल में बंद था। 16 जून को उसके भांजे समीर को होटल के पास के एक दुकानदार ने फोन कर बताया कि उसके होटल से चोरी हो गई है।

बताया कि 18 जून को उसको जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आया और होटल गया। जहां होटल का ताला खोलकर देखा तो अंदर से सारा सामान एसी, गद्दे, पंखे, इनवर्टर, बैटरी, कुर्सियां, चादर सहित लाखों रुपये का सामान चुरा लिया गया है। साथ ही होटल के बाथरूम व टायलेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है।

उसने आरोप लगाया कि जिस दिन वह जेल गया था। उस दिन थाने में एक लक्की नाम के युवक ने आकर होटल में एक कुर्सी तक न मिलने की धमकी दी थी। होटल में सामान की चोरी व तोड़फोड़ इसी युवक ने की है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार