Raai Laxmi Photos : लहंगा-चोली में खूबसूरत लग रही हैं राय लक्ष्मी, दिल थामकर देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी अभिनय से ज्यादा अपने ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन ही अपनी दिलचस्प तस्वीरें शेयर करती हैं। जिन्हें देख फैंस की निगाहें ठहर जाती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो किए हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देखती ही बन रही है। राय लक्ष्मी …

नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी अभिनय से ज्यादा अपने ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन ही अपनी दिलचस्प तस्वीरें शेयर करती हैं। जिन्हें देख फैंस की निगाहें ठहर जाती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो किए हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देखती ही बन रही है।

राय लक्ष्मी लेटेस्ट फोटो में अतरंगी अवतार में दिख रही हैं। फोटो में उनके कलरफुल आउटफिट्स को हर कोई पसंद कर रहा है। उनका लहंगा खासकर फैंस का अटेंशन ले रहा है जो कई परतों के जरिए डिजाइनर किया गया है। वहीं इसका बैकग्राउंड भी शानदार है।

राय लक्ष्मी खुले बालों में किसी परी से कम नहीं लग रही है। इतना ही नहीं राय लक्ष्मी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मेचिंग चूड़ियां और नेकलेस पहन रखा है।

Raai Laxmi

डिजाइनर लहंगे-चोली में राय लक्ष्मी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। ओवरऑल तो आउटफिट का कलर ओरेंज है। लेकिन, इसे कई रंगों के धागों से बुना गया है।

हर फोटो में राय लक्ष्मी की दिलकश अदाएं दिख रही हैं। साथ ही वो एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती देखाई रही हैं। राय लक्ष्मी की तस्वीरों पर कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं। साथ ही फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

राय लक्ष्मी के हेयर का गोल्डन कलर भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। साथ ही उनकी स्माइल हर किसी को दीवाना बना रही है।बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो राय लक्ष्मी इन दिनों चार फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

Raai Laxmi

ये भी पढ़ें : Hina Khan Photos : ग्रीन मोनोकनी में हिना खान का हॉट लुक, समुद्र किनारे दिए सिजलिंग पोज

संबंधित समाचार