अयोध्या: पिता को स्नान कराते समय सरयू में डूबा बेटा, युवक की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत पुराने सरयू पुल के निकट पिता को स्नान कराते समय पुत्र डूब गया। डूबे हुए युवक की तलाश जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है। बताया जाता है कि रविवार को बहराइच के विश्वेश्वरगंज के रहने वाले छेदीलाल तिवारी अपने बीस वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी के साथ अयोध्या …

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत पुराने सरयू पुल के निकट पिता को स्नान कराते समय पुत्र डूब गया। डूबे हुए युवक की तलाश जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है।

बताया जाता है कि रविवार को बहराइच के विश्वेश्वरगंज के रहने वाले छेदीलाल तिवारी अपने बीस वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान पिता-पुत्र दोनों पुराने पुल स्थित सरयू घाट पर स्नान करने लगे। इसी दौरान पुत्र अभिषेक गहरे पानी में चला गया।

जिसके चलते वह डूब गया। पिता ने हल्ला गोहार लगाई तो जल पुलिस और गोताखोरों ने सरयू में डूबे पुत्र की तलाश शुरू की। जल पुलिस के निरीक्षक आरपी कुशवाहा ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है। दूर तक तलाश के लिए स्टीमर भी लगाया गया है।

अभी तक डूबे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि पिता को जल पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। बेटे के डूबने से उनकी हालत ठीक नहीं है। बता दें कि आए दिन सरयू में डूबने की घटनाएं हो रहीं हैं।

पढ़ें-अयोध्या: सरयू में युवक को बचाने उतरा व्यक्ति खुद डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संबंधित समाचार