छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बीजेपी नेता की नृशंस हत्या, खेत में पड़ा मिला शव, दर्जनभर से ज्यादा हिरासत में संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भाजपा नेता की नृशंस हत्या कर दी गई। उनका शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या के मामले में 12 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हत्या की यह वारदात सूरजपुर के चंदौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई। भाजपा के प्रतापपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष …

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भाजपा नेता की नृशंस हत्या कर दी गई। उनका शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या के मामले में 12 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हत्या की यह वारदात सूरजपुर के चंदौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई। भाजपा के प्रतापपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष हिरदल राजवाड़े का समई गांव में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही चंदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया है कि भाजपा नेता हिरदल के पिता का सेमई गांव में चार एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हिरदल शुक्रवार को इस जमीन के सीमांकन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में जीते