संजय दत्त को अपनी जिंदगी का हीरो मानते हैं रणबीर कपूर, कहा- मुझे अपने बेटे और छोटे भाई की तरह ट्रीट करते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर, संजय दत्त को अपनी जिंदगी का हीरो मानते हैं। रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में काम किया है। संजू में उन्होंने संजय दत्त की भूमिका निभायी है। अब पहली बार फिल्म ‘शमशेरा’ में दोनों साथ नजर आएंगे। View this post on Instagram A post shared by Sanjay …

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर, संजय दत्त को अपनी जिंदगी का हीरो मानते हैं।

रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में काम किया है। संजू में उन्होंने संजय दत्त की भूमिका निभायी है।

अब पहली बार फिल्म ‘शमशेरा’ में दोनों साथ नजर आएंगे।

रणबीर ने बताया, संजय दत्त मेरे फैमिली फ्रेंड थे तो इनसे एक अलग जुड़ाव रहा है और यदि मैं अपनी बात करूं तो वे मेरी जिदंगी के हीरो हैं। मैं इनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे कमरे में स्कूल के दिनों में संजय दत्त के बहुत बड़े-बड़े पोस्टर थे। मैंने हमेशा इन्हें अपना आइडल माना है। जब मुझे इनकी लाइफ को पर्दे पर जीने का मौका मिला तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और अब इनके साथ काम करना तो मेरे लिए किसी सपने से कम नही है’।

एक्टर ने कहा, “ऐसा नही है कि संजय दत्त मुझसे सिर्फ प्यार करते हैं बल्कि इनसे मुझे काफी डांट भी पड़ती है। संजय दत्त मुझे अपने बेटे और एक छोटे भाई की तरह ट्रीट करते हैं। यदि मैं कुछ अच्छा करता हूं तो उसकी तारीफ करेंगे और यदि कुछ गलत करता हूं तो भी इनकी डांट खाता हूं। अब जैसे यदि मैं अच्छी फिल्में नही करता तो भी मुझसे इनसे काफी डांट पड़ती है’।

पढ़ें-‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ का ट्रेलर रिलीज, Zee5 पर होगी स्ट्रीम

संबंधित समाचार