देहरादून: नौ दिन की देरी से पहुंच रहा मानसून, अगले 24 घंटे में पहुंचेगा उत्तराखंड , येलो अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। अगले 24 घंटे में राज्य में मानसून प्रवेश करेगा, जिसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश की संभावना है। साथ ही दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी वर्षा की संभावना है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक …

देहरादून, अमृत विचार। अगले 24 घंटे में राज्य में मानसून प्रवेश करेगा, जिसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश की संभावना है। साथ ही दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी वर्षा की संभावना है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि पहले उत्तराखंड में मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना जताई गई थी लेकिन इस बार पूरे नौ दिन की देरी से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर रहा है। बताया कि केरल के साथ ही उत्तराखंड में मानसून पहुंचने की प्रबल संभावना थी मगर बीच में मानसून ढ़ीला पड़ गया जिसकी वजह से इस बार मानसून देरी से पहुंच रहा है।

संबंधित समाचार