बहराइच : पहले बाइक से मारी टक्कर, फिर पेट में घोंप दिया स्टंप, किशोर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा के चंदनपुर कलंदरपुर गांव निवासी एक किशोर पर ग्राम प्रधान के पुत्र ने चुनावी रंजिश में बाइक चढ़ा दी। इसके बाद स्टंप पेट में घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्राम प्रधान और उसके समर्थक ग्रामीण के घर पहुंच गए। सभी ने पुलिस कार्रवाई न करने …

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा के चंदनपुर कलंदरपुर गांव निवासी एक किशोर पर ग्राम प्रधान के पुत्र ने चुनावी रंजिश में बाइक चढ़ा दी। इसके बाद स्टंप पेट में घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्राम प्रधान और उसके समर्थक ग्रामीण के घर पहुंच गए। सभी ने पुलिस कार्रवाई न करने की धमकी देते हुए शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। अब माता और पिता बेटे को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे हैं। बुधवार को सभी ने डीएम और एसपी को पत्र देकर शव पोस्टमार्टम कराने और मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर के मजरा कलंदरपुर निवासी गुड़िया ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। महिला का कहना है कि पंचायत चुनाव में सभी ने दूसरे नंबर के प्रत्याशी राम सिंह को वोट दिया था। तब से ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी।

महिला का कहना कि 22 जून को उसका 12 वर्षीय पुत्र अरुण घर से जा रहा था। उधर से क्रिकेट खेल कर ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान सहादत के पुत्र शाहिद अली, सहयोगी कच्चू पुत्र छोटे और अन्य के साथ बाइक से आ रहे थे। ग्राम प्रधान के पुत्र ने बाइक से पुत्र को टक्कर मार दी। इसके बाद पेट में स्टंप घोंप दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। 23 जून को इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई।

पुलिस केस के भय से ग्राम प्रधान और उसके पुत्र घर पर सैकड़ों लोगों के साथ धावा बोल दिया। साथ ही पुलिस केस न करवाने की धमकी देते जबरदस्ती से शव दफना दिया। महिला अपने पति के साथ ग्राम प्रधान पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंची। यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला का कहना है कि गांव में बहुसंख्यक समाज की आबादी काफी कम है। जबकि अल्पसंख्यक आबादी अधिक है। यही लोग उसके घर पर ही धावा बोल दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने नानपारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पत्र की जांच कराई जा रही है।

हादसे का भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
22 जून को ग्राम प्रधान के पुत्र ने बाइक से अरुण को टक्कर मारी थी। इसके बाद स्टंप पेट में घोंपा था। इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक हादसे का भी मुकदमा नहीं दर्ज किया।

यह भी पढ़ें –बहराइच: न्याय के लिए भटक रहा था पिता, दो वर्ष बाद पुलिस ने दर्ज किया युवती के अपहरण का मुकदमा

संबंधित समाचार