Video : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST पर बात करते वक्त हॉर्स रेसिंग की जगह कहा ऐसा शब्द कि हो गईं ट्रोल
मुंबई। जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने ‘हॉर्स रेसिंग’ पर जीएसटी को लेकर बात करते समय ‘हॉर्स-ट्रेडिंग’ (खरीद-फरोख्त) कह दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, हां निर्मला जी, …
मुंबई। जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने ‘हॉर्स रेसिंग’ पर जीएसटी को लेकर बात करते समय ‘हॉर्स-ट्रेडिंग’ (खरीद-फरोख्त) कह दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, हां निर्मला जी, हॉर्स-ट्रेडिंग पर जीएसटी लगना चाहिए।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जुबान हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी लगाने की बात करते हुए फिसल गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सीतारमण ने हॉर्स रेसिंग को हॉर्स ट्रेडिंग कह डाला।
हालांकि, फिर जल्दी से उन्होंने अपनी गलती सुधारी और सही शब्द कहा। लेकिन, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिस पर विपक्षी दलों के नेता वित्त मंत्री की खिंचाई कर रहे हैं। कांग्रेस नेता विनीत पुनिया ने कहा कि हम सीतारमण जी के खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं।
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की हालांकि अमृत विचार पुष्टि नहीं करता। लेकिन माना जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार का है, जब वित्त मंत्री जीएसटी पर नए करों का ऐलान कर रही थीं। वीडियो में वित्त मंत्री ने हॉर्स रेसिंग को हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) कह डाला।
वित्त मंत्री के वायरल हो रहे वीडियो पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, मुझे पता था कि निर्मला सीतारमण जी (मतपत्र) से बाहर सोचने की क्षमता रखती हैं।
वहीं, कांग्रेस के सचिव विनीत पुनिया ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, हम निर्मला सीतारमण जी के खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और कहा, सच्चाई छिप नहीं सकती? खरीद-फरोख्त पर जीएसटी!
Truth gallops out?
GST on horse trading!
Please go ahead. https://t.co/X87hsx1iB2— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 29, 2022
We welcome @nsitharaman ji’s proposal to impose GST on #HorseTrading.
But Hon’ble PM & HM may not allow this anti-BJP tax. ? https://t.co/dQaVNz7MaQ
— Dr Vineet Punia / विनीत पुनिया (@VineetPunia) June 30, 2022
ये भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड : कांग्रेस के दो बड़े नेता आमने-सामने, कहा- दूसरी बार लक्ष्मण रेखा लांघने से पहले सोच लेते
