अमरोहा : वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
अमरोहा, अमृत विचार। हसनपुर-उझारी मार्ग पर बुधवार देर रात हसनपुर से घर लौट रहे बाइक सवार को भीकनपुर के नजदीक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। सैदनगली कस्बा उझारी के मोहल्ला …
अमरोहा, अमृत विचार। हसनपुर-उझारी मार्ग पर बुधवार देर रात हसनपुर से घर लौट रहे बाइक सवार को भीकनपुर के नजदीक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।
सैदनगली कस्बा उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर निवासी खलील का 22 वर्षीय बेटा जुनैद बुधवार देर रात 10 बजे बाइक से हसनपुर से शादी समारोह में दावत खाकर घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक हसनपुर- उझारी मार्ग पर भीकनपुर गांव के नजदीक पहुंची तो किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए। बिना पुलिस कार्रवाई के परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
कारपेंटर का काम करता था युवक
सैदनगली। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक दिल्ली में कारपेंटर का काम करता था। वह करीब 10 दिन पूर्व दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। बुधवार की रात वह दोस्त की शादी में शामिल होकर घर आ रहा था।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : रुपयों के लेनदेन को लेकर पल्लेदार की चाकू घोंपकर हत्या
