लखीमपुर-खीरी: शहर का सट्टा किंग और उसका भतीजा गैंगस्टर मामले में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पुलिस की आंख में काफी दिनों से धूल झोंककर शहर में ही घूम रहे सट्टा किंग और उसके भतीजे को सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सट्टा किंग व उसके दो भतीजों के खिलाफ शुक्रवार को ही सदर कोतवाली पुलिस ने गिरोह बंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पुलिस की आंख में काफी दिनों से धूल झोंककर शहर में ही घूम रहे सट्टा किंग और उसके भतीजे को सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सट्टा किंग व उसके दो भतीजों के खिलाफ शुक्रवार को ही सदर कोतवाली पुलिस ने गिरोह बंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। गिरफ्तार सट्टा किंग के खिलाफ सदर कोतवाली में लूट, जानलेवा हमला सहित 15 संगीन मामले दर्ज हैं।

सदर कोतवाली में एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शहर के मोहल्ला संकटा देवी निवासी रेहान हुसैन शहर में सट्टा किंग के नाम से विख्यात था। करीब दो महीने पहले कोतवाली सदर और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने बक्शा मार्केट स्थित रेहान के मकान पर छापा मारा था। इस दौरान पुलिस ने 14 लाख से अधिक का जुआ पकड़ा था। शहर के कई प्रतिष्ठित और धनाढ्य व्यापारी भी जुआ खेलते पकड़े गए थे, जबकि रेहान और उसका चाचा शकील व उसके भतीजे मौके से भाग निकले थे।

तब से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहे थे। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर ने गैंग लीडर रेहान उर्फ रेहान हुसैन, उसके भतीजे सैय्यद सुफियान हुसैन और फैजान उर्फ सैयद फैजान के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदर ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात आरोपी के घर छापा मारा और सट्टा किंग रेहान और उसके भतीजे सैय्यद सुफियान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।

वर्ष 1985 में दर्ज हुआ था लूट का पहला मामला
एएसपी ने बताया कि सट्टा किंग रेहान शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ वर्ष 1985 में सदर कोतवाली में लूट का पहला मामला दर्ज हुआ था। गैर इरादतन हत्या, जान लेवा हमला, हत्या व लूट, 25 आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं के कुल 15 मामले पहले से दर्ज थे। इनमें वर्ष 2019 में पुलिस मुठभेड़ का भी मामला दर्ज हुआ था।

कोतवाली में खुली है हिस्ट्रीशीट
शहर के मोहल्ला संकटा देवी निवासी सट्टा किंग रेहान हुसैन लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। इसकी वजह थी कि पुलिस जब भी उसे पकड़ने का जाल बिछाती। पुलिस के बीच छुपे उसके मुखबिर पुलिस की होने वाली कार्रवाई की जानकारी उस तक पहुंचा देते थे। इससे पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाती थी। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सट्टा किंग सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 143 ए पर खुली है।

गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई में जुटी पुलिस
सट्टा और अन्य गलत कामों से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए सदर कोतवाली पुलिस ने सट्टा किंग पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। पुलिस अब अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करके उसे जब्त करने और बुलडोजर चलाने का ताना बाना बुनने में जुट गई है।

माना जा रहा है जल्द ही पुलिस आरोपी के खिलाफ 14 (1) के तहत कार्रवाई करेगी। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सट्टा किंग की अवैध रूप से कमाए गए धन से बनाई गई संपत्ति को चिन्हित किया जाएगा और उसको जब्त करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

शहर के एक बड़े सटोरिया के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई
सट्टा किंग के नाम से जाने जाने वाले मोहल्ला संकटा देवी निवासी रेहान हुसैन ने पुलिस की पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। उसने शहर के एक बड़े व्यापारी का नाम भी पुलिस की पूछताछ में लिया है। रेहान ने पुलिस को बताया कि करीब 25 साल पहले शहर का एक युवक बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार करता था। वह उस व्यक्ति के पास एक रुपये कमीशन में काम करता था। बाद में वह खुद सट्टा खिलवाने लगा।

करीब दो साल पहले संकटा देवी चौकी पुलिस ने कथित बड़े सटोरिये की दुकान पर छापा मारा था और लाखों रुपये बरामद किए थे। साथ ही नोट गिनने वाली मशीन आदि भी बरामद हुई थी। हालांकि इस मामले में बरामद नगदी में हेरफेर करने लगे लगे आरोप पर चौकी इंचार्ज अजब सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही कार्रवाई की जद में प्रभारी निरीक्षक भी आ गए थे। कथित व्यापारी का नाम आने के बाद पुलिस अब उस पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: आठ चौकी इंचार्ज समेत 16 दरोगआों के दूसरे जिलों में तबादले

संबंधित समाचार