गरमपानी: खीनापानी क्षेत्र में आग की भेंट चढ़ा आवासीय मकान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा ग्राम पंचायत के खीनापानी तोक में एक ग्रामीण का आवासीय मकान जलकर खाक हो गया। देर रात हुई घटना से गांव में हड़कंप समझ गया। क्षेत्रवासियों ने बमुश्किल मकान में फंसे भवन स्वामी उसकी पत्नी व दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निकांड में भवन स्वामी का सबकुछ …

गरमपानी, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा ग्राम पंचायत के खीनापानी तोक में एक ग्रामीण का आवासीय मकान जलकर खाक हो गया। देर रात हुई घटना से गांव में हड़कंप समझ गया। क्षेत्रवासियों ने बमुश्किल मकान में फंसे भवन स्वामी उसकी पत्नी व दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निकांड में भवन स्वामी का सबकुछ सामान जलकर खाक हो चुका है।

पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। मध्यरात्रि स्थानीय कुंदन सिंह का मकान आग से धधक उठा। एकाएक उठी आग की लपटें विकराल होती चली गईं। घर के अंदर भवन स्वामी उसकी पत्नी व दो बच्चे फंस गए। चीख पुकार सुनकर तथा आग की लपटें देख आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़।

मकान के अंदर से एक-एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लगातार धधक रही आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया गया पर आग बेकाबू होती चली गई। देखते ही देखते आग ने घर का सारा सामान जलाकर खाक कर दिया। भवन स्वामी के अनुसार अग्निकांड में घर गृहस्थी का सारा सामान सोना, चांदी, नगदी समेत करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने रहने के लिए अपने चाचा के भवन में शरण ली है। ग्राम प्रधान इंदु जीना तथा अन्य ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई की है।

संबंधित समाचार