Birthday Special: Bharti Singh मना रहीं अपना 38वां बर्थडे, जानें एक्ट्रेस की लाइफ जुड़ी कुछ बातें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। इंडस्ट्री में कॉमेडियन कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली भारती सिंह आज ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं। 3 जुलाई 1984 को जन्मी भारती 2 साल की थीं, जब उनके पिता का देहांत हो गया था। मां ने अकेले भारती और उनके दो भाई-बहनों की पाला था। भारती कई बार अपने स्ट्रगल …

मुंबई। इंडस्ट्री में कॉमेडियन कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली भारती सिंह आज ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं। 3 जुलाई 1984 को जन्मी भारती 2 साल की थीं, जब उनके पिता का देहांत हो गया था।

मां ने अकेले भारती और उनके दो भाई-बहनों की पाला था। भारती कई बार अपने स्ट्रगल के बारे में बात कर चुकी हैं।

करियर

उन्होंने कॉमेडी जगत में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से एक कंटेस्टेंट के तौर पर कदम रखा था, जहां उन्होंने सेकेंड रैंक हासिल की थी, लेकिन यहां से उनकी किस्मत खुल गई थी।

भारती ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे रियलिटी शोज में अपनी बातों से दर्शकों को हंसा चुकी हैं। इसके साथ ही वह ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘नच बलिए 8’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘हुनरबाज़: देश की शान’ जैसे शोज को भी होस्ट कर चुकी हैं।

कुल संपत्ति

मिडिल क्लास से बिलॉन्ग करते हुए भारती ने कड़ी मेहनत की और एक सफल स्टार बनीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 तक उनकी संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है।

वो हर महीने करीब 25 लाख रुपये की कमाई करती हैं, जबकि उनकी सलाना कमाई 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

भारती सिंह की पर्सनल लाइफ

भारती ने स्क्रीन राइटर हर्ष लिंबाचिया से 2017 गोवा में शादी की थी। हर्ष अपनी पत्नी के साथ कई शोज को होस्ट भी कर चुके हैं। 3 अप्रैल को कपल के घर उनके नन्हे बेटे का जन्म हुआ था।

पढ़ें-शादी से पहले ‘सेक्स’ और ‘प्रेग्नेंसी’ पर दीया मिर्जा ने कही ये बात, बोलीं- यह एक पर्सनल च्वॉइस

संबंधित समाचार