West Indies vs Bangladesh : वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 35 रन से हराया, टी20 सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
रोसीयू। रोवमैन पावेल की 28 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश को 35 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पावेल ने 28 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और छह छक्के जड़े जिससे …
रोसीयू। रोवमैन पावेल की 28 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश को 35 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पावेल ने 28 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और छह छक्के जड़े जिससे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
Powell power on display ?
Shakib heroics can't save Bangladesh ?
West Indies eye T20 World Cup ?Talking points from the second #WIvBAN T20I ?https://t.co/HmQoL9E7Hy
— ICC (@ICC) July 4, 2022
सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 43 गेंद में 57 जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 30 गेंद में 40 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लामन ने 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 23 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन शाकिब अल हसन की 52 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी की बदौलत हार के अंतर को कम करने में सफल रही।
Rovman Powell blasts a quick-fire 61* to lead the West Indies to a win in the 2nd T20I.#WIvBAN pic.twitter.com/RQx79UU1vm
— ICC (@ICC) July 4, 2022
शाकिब ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे। वह मैच के शीर्ष स्कोरर रहे। वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शनिवार को पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा और अंतिम टी20 गुरुवार को ग्याना के प्रोविडेंस में खेला जाएगा जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। वेस्टइंडीज ने इससे पहले दो मैच की टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।
ये भी पढ़ें : IAU 24h Asia & Oceania Championships: भारतीय पुरुषों ने स्वर्ण तो महिलाओं ने जीता रजत, सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
