शशांक खेतान टाइगर श्रॉफ को लेकर बनाएंगे फिल्म, यह हसीनाएं भी आएंगी नजर
मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ इन दिनों गणपत पार्ट वन में काम कर रहे हैं। विकास बहल के निर्देशन में बन रही ‘गणपत- पार्ट वन’ एक डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है, जिसमें टाइगर और कृति सेनन की अहम रोल प्ले कर रहें है। अब चर्चा है कि टाइगर जल्द ही शशांक खेतान …
मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ इन दिनों गणपत पार्ट वन में काम कर रहे हैं। विकास बहल के निर्देशन में बन रही ‘गणपत- पार्ट वन’ एक डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है, जिसमें टाइगर और कृति सेनन की अहम रोल प्ले कर रहें है।
अब चर्चा है कि टाइगर जल्द ही शशांक खेतान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वह पुर्तगाल जा सकते हैं। यह प्रोजेक्ट अगस्त के अंत में फ्लोर पर आ सकता है। अगले महीने में प्रोजेक्ट की टीम देश के शानदार लोकेशंस के साथ-साथ पुर्तगाल में एक्शन सीन्स शूट करेगी।
बताया जा रहा है कि शशांक खेतान फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ की शूटिंग पूरी करने के बाद रेकी के लिए पुर्तगाल जा सकते हैं। उनका यह पुर्तगाल शेड्यूल तीन हफ्ते लंबा होगा, जिसमें कई एक्शन चेंज सीक्वेंस और रोमांटिक गाने फिल्माएं जाएंगे।शशांक खेतान के निर्देशन में बना रहा यह प्रोजेक्ट करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है। इस प्रोजेक्ट में टाइगर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर और जान्हवी कपूर के नाम पर चर्चा चल रही है।
पढ़ें-‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में माधवन की एक्टिंग के कायल हुए संजय दत्त, पोस्ट शेयर कर की तारीफ
