उत्तराखंड: भारत नेपाल को जोड़ने वाला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक रोका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। मानसून की दस्तक के साथ ही आफत से जुड़ी घटनाएं सामने आने लगी हैं। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं वहीं इस बीच झूलाघाट में काली नदी पर भारत नेपाल को जोड़ने वाला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुल पर आवाजाही रोक दी …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। मानसून की दस्तक के साथ ही आफत से जुड़ी घटनाएं सामने आने लगी हैं। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं वहीं इस बीच झूलाघाट में काली नदी पर भारत नेपाल को जोड़ने वाला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुल पर आवाजाही रोक दी गई है। पुल पर भारत की तरफ से करीब 10 फीट आगे बिछाए गए लकड़ी के पटरों को सहारा देने वाला लोहे का सरिया निकल गया है। बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा पर झूलाघाट पुल का दायित्व भारत का है। यह पुल भारत ने बनाया है।

मंगलवार को सुबह करीब 7:30 बजे पुल खुला और दोनों देशों के बीच आवाजाही होने लगी। इस बीच राहगीरों ने पुल की स्थिति के बारे में एसएसबी को अवगत कराया। जिसके बाद डेढ़ घंटे बाद ही पुल पर भारत और नेपाल दोनों तरफ से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया।

सुबह पले के रास्ते इस दौरान नेपाल से दैनिक वस्तुओं की खरीददारी के लिए नेपाल से काफी संख्या में लोग भारत आते है और उन्हें वापस लौटना होता है। जिसे देखते हुए भारत और नेपाल की पल पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक घंटे तक पुल खोला ताकि लोग आ जा सके। एसएसबी के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी टीम के निरीक्षण के बाद ही पुल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। उप राजस्व निरीक्षक गोपाल दीनिया ने बताया कि सूचना प्रशासन को दे दी गई है। जिला मुख्यालय से तकनीकी टीम झूलाघाट आ रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था