आगरा : बेटा- मैं ऊपर नहीं जाऊंगा। मम्मी-पापा और बहन लटके हैं, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार कालोनी के सेक्टर 10 स्थित घर में पति, पत्नी और बेटी बुधवार को सुबह फंदे से लटके मिले। ईडब्लूएस कॉलोनी के मकान नंबर 1046 में …

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार कालोनी के सेक्टर 10 स्थित घर में पति, पत्नी और बेटी बुधवार को सुबह फंदे से लटके मिले। ईडब्लूएस कॉलोनी के मकान नंबर 1046 में सोनू (30 वर्ष) अपनी पत्नी गीता (28वर्ष), आठ वर्षीय बेटी और छह साल के बेटे के साथ रहता था।

बीती रात पूरा परिवार घर की पहली मंजिल पर एक ही कमरे में साथ सोया था। सुबह करीब सात बजे सोनू का बेटा श्याम नीचे आया और खेलने लग गया। जब उसके एक परिचित ने उससे कुछ सामान मंगाया तो उसने घर में जाने से इनकार कर दिया। उसने बताया,‘‘मैं ऊपर नहीं जाऊंगा। मम्मी-पापा और बहन लटके हैं, मुझे डर लग रहा है”इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई।

घटना की जानकारी मिलने पर सोनू के जीजा विजय कश्यप और अन्य लोग घर में पहुंचे। देखा तो तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सोनू के पिता का ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रकों की बॉडी मेकिंग का काम है। सोनू शर्मा इस समय बेरोजगार था। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही का कहना है कि अभी तक खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कारण पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

लोगों ने बताया कि सोनू कोई काम नहीं करता था। परिवार का खर्च चलाने में परेशानी होती थी। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। माना जा रहा है कि मंगलवार को भी दोनों के बीच कोई विवाद हुआ हो। इसके बाद ही यह कदम उठाया गया।

पढ़ें-बहराइच: आउटसोर्सिंग कर्मियों की नौकरी पर खतरा! सामूहिक खुदकुशी की दी चेतावनी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी