लोहाघाट: आइटीबीपी परिसर में रह रहे व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला
लोहाघाट, अमृत विचार। छमनियां चौड़ स्थित आइटीबीपी 36वीं वाहिनी आरसी के आवासीय भवन में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला। एसएसबी जवानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक व्यक्ति आइटीबीपी परिसर में अपने रिश्तेदार जवान के यहां रह रहा था। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान …
लोहाघाट, अमृत विचार। छमनियां चौड़ स्थित आइटीबीपी 36वीं वाहिनी आरसी के आवासीय भवन में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला। एसएसबी जवानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक व्यक्ति आइटीबीपी परिसर में अपने रिश्तेदार जवान के यहां रह रहा था।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि आइटीबीपी परिसर के एक आवासीय भवन में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे जगदीश कार्की (48) पुत्र पान सिंह, निवासी धूमर मुंस्यारी, जिला पिथौरागढ़ ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार की देर रात अपने कमरे में सोने के लिए गया था। सुबह काफी देर तक वह नहीं जागा तो स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो जगदीश कार्की का शव पंखे से लटका हुआ मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद परिसर में ही रह रहे उसके स्वजनों को सौंपा दिया है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
