कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी, टीकाकरण अभियान के तहत 198.88 करोड़ टीके लगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 198.88 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 198 करोड़ 88 लाख 77 हजार 537 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों …

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 198.88 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 198 करोड़ 88 लाख 77 हजार 537 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16 हजार 678 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 30 हजार 713 हो गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.30 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 5.99 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 14 हजार 629 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 29 लाख 83 हजार 162 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.50 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 78 हजार 266 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86 करोड़ 68 लाख 88 हजार 980 कोविड परीक्षण किए हैं।

यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: देश में नए मामलों में हल्की गिरावट, बीते दिन मिले 16,678 संक्रमित

संबंधित समाचार