Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के विन्नित्सिया पर किए तीन मिसाइल हमले, 12 की मौत, 50 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कीव। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के विन्नित्सिया के व्यापारिक केन्द्र पर तीन मिसाइल हमले किये , जिससे कम से कम 12 लोग मारे गए। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह दावा किया है। द गार्जियन के अनुसार रुस की मिसाइलों ने मध्य यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर के नागरिक इमारत और सांस्कृतिक केन्द्र पर हमला …

कीव। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के विन्नित्सिया के व्यापारिक केन्द्र पर तीन मिसाइल हमले किये , जिससे कम से कम 12 लोग मारे गए। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह दावा किया है। द गार्जियन के अनुसार रुस की मिसाइलों ने मध्य यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर के नागरिक इमारत और सांस्कृतिक केन्द्र पर हमला किया जिसमें एक बच्चा और उसके मां सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और पचास अन्य घायल हो गए।

इससे पहले सीएनएन ने यूक्रेन राष्ट्रपति के उप प्रमुख कायरलो टायमोशेंको के हवाले से टेलीग्राम पर कहा था कि एक बच्चे सहित आठ लोग मारे गए हैं। टायमोशेंको ने इस हमले को शांतिपूर्ण शहर में कब्जा करने वालों का एक और अपराध बताया। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि यूक्रेन पहले ही लगभग 3,000 मिसाइलों के हमलों का सामना कर चुका है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंकाई सेना ने जारी की चेतावनी, कहा- परिणाम भुगतने के लिए रहें तैयार

संबंधित समाचार