वृद्धा आश्रम में रहने वाले नागरिकों का माह में दो बार हो मेडिकल जांच: बहराइच DM डॉ. दिनेश चन्द्र
बहराइच। नगरौर में स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और मिल रही सुविधाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ने की। डीएम ने संचालकों को निर्देशित किया कि माह में दो बार मेडिकल जांच वरिष्ठ नागरिकों का किया जाए। वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं थारू जनजाति महिला …
बहराइच। नगरौर में स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और मिल रही सुविधाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ने की। डीएम ने संचालकों को निर्देशित किया कि माह में दो बार मेडिकल जांच वरिष्ठ नागरिकों का किया जाए।
वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित अमीनपुर नगरौर वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का माह में कम से कम दो बार जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय।
डीएम ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त नाश्ता व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ प्रतिमाह जिला अनुश्रवण समिति/उप जिलाधिकारी/खाद्य निरीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी नियमित रूप से जॉच करते रहें। बैठक के दौरान वृद्वाश्रम संचालन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आय-व्यय पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पयागपुर के दिनेश कुमार व महसी के रामदास, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
पढ़ें-बहराइच: गल्ला व्यापारी का ऐलान, नान ब्रांडेड गल्ले पर GST लगाने के विरोध में करेंगे हड़ताल
