Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में पेट्रोल-डीज़ल की भारी किल्लत, 20 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में तेल की जबरदस्त किल्लत के कारण विद्यालय 20 जुलाई तक बंद रहेंगे। डेली मिरर ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि परिवहन परेशानियों की वजह से यह फैसला शिक्षा मंत्रालय ने लिया है। श्रीलंका में विद्यालय 18 जुलाई से खुलने वाले थे। पहले भी …

कोलंबो। भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में तेल की जबरदस्त किल्लत के कारण विद्यालय 20 जुलाई तक बंद रहेंगे। डेली मिरर ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि परिवहन परेशानियों की वजह से यह फैसला शिक्षा मंत्रालय ने लिया है। श्रीलंका में विद्यालय 18 जुलाई से खुलने वाले थे।

पहले भी नकदी की कमी की वजह से श्रीलंका ने स्कूलों को सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला किया था, क्योंकि शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए बच्चों को स्कूल पहुंचाने के वास्ते पर्याप्त ईंधन नहीं है।

ये भी पढ़ें:- राहत पैकेज पर वार्ता की बहाली से पहले मौजूदा संकट का समाधान निकलना जरूरी है: आईएमएफ

संबंधित समाचार