रामपुर: प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमी पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर पीटा
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक को बंधक बना लिया। रात भर पिटाई करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है युवक की हालत मरणासन्न बनी हुई है। उधर नगर के एक मोहल्ले से युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई है। मसवासी नगर के एक मोहल्ले …
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक को बंधक बना लिया। रात भर पिटाई करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है युवक की हालत मरणासन्न बनी हुई है।
उधर नगर के एक मोहल्ले से युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई है। मसवासी नगर के एक मोहल्ले के युवक का चौकी क्षेत्र के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग है प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार की देर रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया आहट होने पर परिजनों ने उसे बंधक बना लिया।
कमरे में बंद कर लिया रात भर रुक रुककर उसे पीटा। देर रात होने पर युवक के परिजनों को युवती के परिजनों ने बुला लिया और उनके हवाले कर दिया युवक की पिटाई से उसकी हालत मरणासन्न बनी हुई है। उधर नगर के एक मोहल्ले में युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई परिजनों के द्वारा तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है जिससे युवती पक्ष के लोगों में पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सीए फाइनल परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया जिले का मान, अभ्यर्थियों के खिले चेहरे
