Video: दिल्ली के जहांगीरपुरी में नाबालिग ने चलाई गोली, पिता की पिटाई का लिया बदला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिनदहाड़े एक नाबालिग ने जावेद नाम के शख्स को गोली मार दी। नाबालिग के साथ उसके तीन दोस्त भी थे। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तब तक चारों आरोपी …

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिनदहाड़े एक नाबालिग ने जावेद नाम के शख्स को गोली मार दी। नाबालिग के साथ उसके तीन दोस्त भी थे। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तब तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जावेद ने सात महीने पहले नाबालिग लड़के के पिता की पिटाई की थी। नाबालिग ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जावेद किसी सड़क के किनारे दुकानों के सामने बैठा है, तभी चारों बच्चे वहां आते हैं। उनमें से एक बच्चा आगे बढ़कर जावेद के ऊपर गोली चलाता है। इसके तुरंत बाद चारों बच्चे वहां से फरार हो जाते हैं।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि गोली लगने के बाद भी जावेद अपनी जगह से हिलता नहीं है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गोली उसे छूते हुए निकल गई।

ये भी पढ़ें : Video: सिद्धारमैया की गाड़ी पर दंगा पीड़िता ने फेंक कर मारी रुपयों की गड्डी, मुआवजे से किया इनकार

 

संबंधित समाचार