मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर ने पूरी की फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग, डबल रोल में नजर आएंगे एक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग पूरी हो गयी है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुमराह’ को लेकर चर्चा में है। ‘गुमराह’ क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मृणाल एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, आदित्य रॉय कपूर डबल रोल में …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग पूरी हो गयी है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुमराह’ को लेकर चर्चा में है। ‘गुमराह’ क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मृणाल एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, आदित्य रॉय कपूर डबल रोल में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है।

शूटिंग खत्म होने के बाद मृणाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली में अपने आखिरी दिन की झलक दिखाई है।

मृणाल ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना ही वीडियो बनाती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ मृणाल ने लिखा, कचौड़ी नहीं, चाट नहीं, छोले भटूरे नहीं, दही भल्ले नहीं, गोल गप्पे भी नहीं।

गौरतलब है कि फिल्म ‘गुमराह’ से वर्धन केतकर बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। ‘गुमराह’ तेलुगू फिल्म ‘थडम’ की रीमेक है।

पढ़ें-वेबसीरीज ‘महारानी 2’ का टीजर रिलीज, OTT पर एक बार फिर चलेगा हुमा कुरैशी का जादू

संबंधित समाचार