रामपुर: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश, कार्रवाई का दिया आश्वासन
रामपुर,अमृत विचार। नगर में कोसी नदी के पुल के नीचे आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों …
रामपुर,अमृत विचार। नगर में कोसी नदी के पुल के नीचे आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को किसी तरह समझा कर शांत किया। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने जेसीबी मंगावाकर अवशेष जमीन में दबा दिए। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को दो दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
बाजपुर मार्ग पर कोसी नदी के पुल के नीचे चार गोवंशीय पशुओं के सिर ओर कुछ अवशेष पड़े थे। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की अवशेषों पर नजर पड़ गई। कुछ ही देर में यह सूचना आस-पास के गांवो में आग की तरह फैल गई । सूचना पाकर बजरंग दल के नगर संयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान ,टांडा प्रखंड के संयोजक जितेंद्र चौहान, बजरंग दल के सह संयोजक सतीश चौहान ,शिवा शर्मा आदि पदाधिकारी ओर दर्जनों की संख्या में हिंदू समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर हिंदू संगठन के लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
सूचना पाकर कोतवाल अजयपाल व चौकी प्रभारी सतेंद्र मलिक पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। काफी देर तक हिंदू संगठन के पदाधिकारियों और पुलिस के बीच में तकरार होता रहा।
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस को दो दिन में आरोपियों पकड़कर खुलासा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर हिंदू संगठन के लोग माने। दो दिन में खुलासा नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गोवंशीय पशुओं के अवशेषों को जेसीबी मंगवाकर दबा दिया। और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें:- 98 साल में पहली बार भारत में होगा Chess Olympiad, टूर्नामेंट में 2500 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
