हल्द्वानी: कांवड़ यात्रा में गई जिले की पुलिस, होमगार्ड्स से चलाएं काम : एसएसपी
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले की पुलिस बड़ी संख्या में कांवड़ ड्यूटी में लगी है और शहर की सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए होमगार्ड्स की मदद ली जा रही है। इसी को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थानाप्रभारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी कार्यालय में बैठक लेते हुए एसएसपी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले की पुलिस बड़ी संख्या में कांवड़ ड्यूटी में लगी है और शहर की सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए होमगार्ड्स की मदद ली जा रही है। इसी को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थानाप्रभारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी कार्यालय में बैठक लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए और कहाकि शहर में पुलिस बल की कमी है और ऐसे में चौकसी ज्यादा बरतनी होगी। ऐसे में रात्रि गश्त अनिवार्य रूप से बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा, पुलिस फोर्स के कांवड़ मेले में जाने के बाद थाना-चौकियों को होमगार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी मदद से रात्रि पिकेट बढ़ाई जाए और संदिग्धों पर नजर रखी जाए। बता दें कि कांवड़ मेले में करीब 400 पुलिस कर्मियों को जिले से रवाना किया गया है। बैठक में हल्द्वानी सर्किल के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा आदि मौजूद रहे।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भेंट किए बैरियर
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पुलिस की मदद के लिए आगे आया है। इसके लिए बैंक के प्रतिनिधि पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से स्लाइडिंग बैरियर नैनीताल पुलिस को सौंपे।
