रुद्रपुर: सड़क किनारे बैठे युवक पर चाकू से हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। सड़क किनारे बैठे युवक पर दबंग ने चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी तिलक मंडल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सड़क किनारे बैठे युवक पर दबंग ने चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ट्रांजिट कैंप निवासी तिलक मंडल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार रात करीब 11 बजे वह खाना खाकर सड़क किनारे बैठा था कि अचानक हरीदास राय उसके पास आया और गाली-गलौच करने लगा।
विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पीड़ित का उपचार किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक यदि पीड़ित को अस्पताल लाने में देर हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी। हालांकि युवक अभी खतरे से बाहर है।
