अयोध्या: प्रसूता की मौत के मामले में वैली अस्पताल की डॉक्टर पर होगा केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। प्रसूता श्रद्धा मिश्रा मौत मामले में शहर के वैली हॉस्पिटल की डॉ. शालिनी चौहान के खिलाफ गलत इलाज करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। नगर के अंगूरी बाग निवासी मीना मिश्रा ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी। मीना मिश्रा के मुताबिक उनकी …

अयोध्या। प्रसूता श्रद्धा मिश्रा मौत मामले में शहर के वैली हॉस्पिटल की डॉ. शालिनी चौहान के खिलाफ गलत इलाज करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

नगर के अंगूरी बाग निवासी मीना मिश्रा ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी। मीना मिश्रा के मुताबिक उनकी गर्भवती पुत्री श्रद्धा मिश्रा का नियमित चेकअप डॉ शालिनी चौहान कर रही थीं। अल्ट्रासाउंड जांच में बीती 14 फरवरी को जच्चा-बच्चा स्वस्थ बताया था। 15 फरवरी को श्रद्धा के पेट में दर्द होने पर उसे दोबारा उसी डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें डॉक्टर ने बच्चे को निष्क्रिय बताते हुए ऑपरेशन करने के लिए कहा था।

परिजनों का आरोप था कि पैसे के लेनदेन और गलत इलाज के कारण प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे लखनऊ सहारा हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी और पुलिस से शिकायत की थी। कार्रवाई न होने पर परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

पढ़ें-अयोध्या: मेडिकल सेंटर में हुई प्रसूता की मौत, नहीं हो सका मौत का कारण स्पष्ट

संबंधित समाचार