शराबबंदी वाले गुजरात में नशे में धुत दिखे बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा, वीडियो वायरल होने पर दिया इस्तीफा
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के छोटा उदयपुर के जिलाध्यक्ष रश्मिकांत वसावा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा। अपने इस्तीफे में वसावा ने लिखा है कि उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा है। गुजरात के एक बीजेपी नेता का नशे में धुत …
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के छोटा उदयपुर के जिलाध्यक्ष रश्मिकांत वसावा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा। अपने इस्तीफे में वसावा ने लिखा है कि उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा है। गुजरात के एक बीजेपी नेता का नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गुजरात में शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
बीजेपी जिलाध्यक्ष के वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा साफ तौर पर नशे की हालत में दिख रहे हैं। वह यहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के एक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़े – दिल्ली: भाजपा ने शराब नीति को लेकर आप सरकार पर साधा निशाना
