भाजपा ईडी के जरिए दबाव बनाने के लिए ‘क्रूर’ राजनीति कर रही : शिवसेना नेता खैरे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

औरंगाबाद। शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से नेताओं पर दबाव बनाकर ‘क्रूर’ राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के नेता अर्जुन खोतकर को इस तरह की राजनीति के दबाव में नहीं होना चाहिए। खैरे ने कहा कि खोतकर …

औरंगाबाद। शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से नेताओं पर दबाव बनाकर ‘क्रूर’ राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के नेता अर्जुन खोतकर को इस तरह की राजनीति के दबाव में नहीं होना चाहिए। खैरे ने कहा कि खोतकर को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलना चाहिए और अपने मुद्दों को उनके साथ साझा करना चाहिए। पूर्व मंत्री खोतकर को कुछ दिनों पहले शिवसेना का उपनेता बनाया गया था।

खोतकर की राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर, खैरे ने कहा, ‘‘भाजपा ईडी के माध्यम से नेताओं पर दबाव बनाकर क्रूर राजनीति कर रही है। शिवसेना के बाकी नेता केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच के बाद भी निडर होकर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि खोतकर को इस राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए और कोई रास्ता निकालने के लिए ठाकरे से मिलना चाहिए। खैरे ने कहा, ‘‘ठाकरे ने हाल में खोतकर को पार्टी का उपनेता बनाया। उन्हें अपना काम जारी रखना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने संविधान के प्रति कभी सम्मान नहीं दिखाया: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान


संबंधित समाचार