Facebook CEO: 100 साल पुराना घर बेचकर जुकरबर्ग ने कमाई मोटी रकम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग काफी लंबे समय बाद मीडिया की सुर्खियां बने हैं। इस बीच खबर आई है कि मार्क ने सैन फ्रांसिस्को का अपना घर बेच दिया है। इस घर की कीमत तकरीबन 3.4 करोड़ डॉलर बताई जा रही है। जिससे उन्होंने करीब 3 गुना प्रॉफिट कमाया है। दरअसल, …

फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग काफी लंबे समय बाद मीडिया की सुर्खियां बने हैं। इस बीच खबर आई है कि मार्क ने सैन फ्रांसिस्को का अपना घर बेच दिया है। इस घर की कीमत तकरीबन 3.4 करोड़ डॉलर बताई जा रही है। जिससे उन्होंने करीब 3 गुना प्रॉफिट कमाया है। दरअसल, जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने लग्जरी घर को 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये में बेच दिया है। 7,000 वर्ग फीट से ज्यादा एरिया में बना यह घर इस साल सैन फ्रांसिस्को में बिकने वाला सबसे महंगा घर है।

जुकरबर्ग ने इस घर को नवंबर 2012 में खरीदा था। तब इसकी कीमत सिर्फ 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपये थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल बाद उन्होंने इसे तीन गुना ज्याद कीमत पर बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमाया है। यह घर साल 1928 में बना था। यानी यह करीब 94 साल पुराना है। यह घर जुकरबर्ग के बेहद करीब था।

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में लगातार गिरावट हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में फेसबुक के लगभग 2.93 बिलियन यूजर हैं, लेकिन जिस तरह यूजर की संख्या बढ़नी चाहिए, बढ़ नहीं रही है। इसमें पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी भारी गिरावट आई है। इसके कई कारण हैं, एक रिपोर्टस के मुताबिक, अब यूजर फेसबुक को छोड़ टीक टॉक और यूट्यूब में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इधर एपल ने अपने प्राईवेसी को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिससे फेसबुक को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। आपको बता दें कि फेसबुक की कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापन से आता है। अगर आप फेसबुक यूजर होंगे, तो आपके स्क्रीन पर दिखने वाले विज्ञापन से मार्क अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं। तकरीबन 97 प्रतिशत रेवेन्यु विज्ञापन से ही फेसबुक उठाता है।

एक समय ऐसा था कि मार्क दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति थे लेकिन ये नंबर अब बदल गया है। मार्क धीरे-घीरे अमीर लोगों के लिस्ट से तीसरे नंबर से 17वें पर आ गए हैं। मार्क की आर्थिक गतिविधी की बात करें तो इस साल की नेट वर्थ 63.5 अरब डॉलर हो गई है जबकि 2020 में मार्क की नेट वर्थ 68.6 अरब डॉलर थी। ये आंकडे़ बताते हैं कि कैसे मार्क की कमाई मे कमी आई है।

ये भी पढ़ें:- दूरसंचार प्रदाताओं द्वारा 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवा शुरू करने की संभावना : सरकार

संबंधित समाचार