लखनऊ : विकास नगर में फैला डायरिया, उल्टी-दस्त के 60 मरीज मिले ,10 मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के विकास नगर स्थित सेक्टर 8 में डायरिया फैला गया है। यहां 50 से अधिक मरीजों में उल्टी दस्त के लक्षण पाये गये हैं। वहीं 10 मरीजों की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि …
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के विकास नगर स्थित सेक्टर 8 में डायरिया फैला गया है। यहां 50 से अधिक मरीजों में उल्टी दस्त के लक्षण पाये गये हैं। वहीं 10 मरीजों की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर-8 के गजहरापुरवा में उल्टी दस्त के कई मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक अस्थायी चिकित्सा कैम्प लगाया है साथ ही एक एंबुलेंस भी तैनात की है। इस दौरान इलाके के करीब 60 लोगो को जरूरी दवायें भी वितरित की गयी हैं,वहीं 8 गंभीर मरीजों को महानगर स्थित बीआरडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है कि भर्ती कराये गये मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है।
इलाके में डायरिया फैलने की बात पता चलते ही डिप्टी सीएमओ डॉ.मिलिन्द वर्धन , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश चन्द्र रघुवंशी, एपिडिमियोलाजिस्ट डॉ. शेखर मिश्रा,माइक्रोबायोजलॉजिस्ट डॉ. मंजूषा पाण्डेय इलाके का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है।
इनका चल रहा इलाज
अनिकेत 17 वर्ष , अभिषेक 17 वर्ष , सौरभ यादव 19 वर्ष , शालिनी 10 वर्ष , अनिमेष 12 वर्ष , दुर्गेश 16 वर्ष , निहारिका 12 वर्ष , काजल 19 वर्ष , रवि 32 वर्ष।
यह भी पढ़ें –बिजनौर : तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर
