बीपीएड पास अभ्यर्थियों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नौकरी की तलाश में बैठे बीपीएड पास अभ्यर्थियों के लिए ये खबर बेहद खास हो सकती है। दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब नजदीक आ चुकी है। बता दें इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 …

नौकरी की तलाश में बैठे बीपीएड पास अभ्यर्थियों के लिए ये खबर बेहद खास हो सकती है। दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब नजदीक आ चुकी है। बता दें इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। बता दें इस भर्ती अभियान के द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 पदों को भरा जाना है।

शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए RPSC Online सेक्शन में जाएं।
  • अब उम्मीदवार Apply Online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में उम्मीदवार आखिरी पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में निकली 200 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन