महंगाई के नाम पर संसद में संग्राम: कोई कच्चा बैंगन खा रहा, कोई लाखों का बैग छिपा रहा!, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र अपने चरम पर है। जिसके तहत सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बाद सोमवार दोपहर बाद से महंगाई पर चर्चा शुरू की गई। इस दौरान टीएमसी की महिला सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने लोकसभा में खड़े होकर एक कच्चा बैगन दिखाया। जिसके बाद उन्होंने वह बैंगन …

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र अपने चरम पर है। जिसके तहत सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बाद सोमवार दोपहर बाद से महंगाई पर चर्चा शुरू की गई। इस दौरान टीएमसी की महिला सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने लोकसभा में खड़े होकर एक कच्चा बैगन दिखाया। जिसके बाद उन्होंने वह बैंगन काट कर खा लिया।

टीएमसी सांसद ने महंगाई विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया। साथ ही महंगाई पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि कच्ची सब्जियां खाने का सहारा लेना पड़ेगा। महंगाई पर आयोजित चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि वह मूल्य वृद्धि पर बहस की अनुमति देने के लिए स्पीकर को धन्यवाद देती हैं।

कच्चा बैंगन दिखाकर महंगाई का विरोध करने वाली टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने चर्चा के दौरान एलपीजी सिलेंडर के दाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं। पहले रसोई गैस 600 रुपये थी, जो अब 1,100 रुपये है। उन्होंने अपने आगे कहा कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं। सांसद ने कहा कि सिलेंडर की दरों को कम किया जाना चाहिए।

सांसद महुआ मोइत्रा का बैग बना चर्चा का विषय
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीएमसी की सांसद काकोली घोष द्वारा सोमवार को लोकसभा में महंगाई का मुद्दा उठाए जाने के दौरान सांसद महुआ मोइत्रा अपने बैग को बगल से उठाकर पैर के पास रखती दिख रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महुआ का बैग लुई वितॉ का था जिसकी कीमत ₹1.5 लाख से अधिक है।

लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा के शहजाद पूनावाला के सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो पर कटाक्ष किया है। भाजपा नेता ने महुआ पर अपना महंगा हैंडबैग छिपाने का आरोप लगाया था। इस पर महुआ मोइत्रा ने हैंडबैग के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाया है। लिखा है, झोला लेकर आए थे, झोला लेकर जाएंगे। झोलेवाला फकीर 2019 से संसद में है। टीएमसी सांसद ने साल 2016 में एक रैली के दौरान पीएम मोदी की इसी तरह की टिप्पणी पर मजाक किया।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कल शाम अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटी वीडियो क्लिप पोस्ट की, जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को अपनी तरफ से अपना हैंडबैग उठाते और अपने सामने डेस्क के नीचे फर्श पर रखते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके साथ मौजूद एक सांसद महंगाई को लेकर अपनी बात रख रही थीं।

झोला लेकर आए थे, झोला लेकर जाएंगे
भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,मूल्य वृद्धि पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने अपना महंगा बैग छुपा रही हैं। पाखंड का एक चेहरा है और यह है! टीएमसी ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार में कटौती नहीं करती और मूल्य वृद्धि पर चर्चा करते हैं। जवाब में मोइत्रा ने काउंटर अटैक करते हुए भाजपा नेता पर तंज कसा। उन्होंने हैंडबैग के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाया और कैप्शन में लिखा, झोला लेकर आए थे, झोला लेकर जाएंगे। झोलेवाला फकीर 2019 से संसद में है।

ये भी पढ़ें : खौफ का दूसरा नाम क्यों बनती जा रही ED, जानिए कैसे है इतनी ताकतवर एजेंसी

 

संबंधित समाचार