रुद्रपुर: बहन ने भाई पर लगाया मां की हत्या कर शव घर में दफनाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने भाई पर मां की हत्या कर शव घर में दफनाने का अरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी को पत्र देकर मां के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने व दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आदर्श …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने भाई पर मां की हत्या कर शव घर में दफनाने का अरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी को पत्र देकर मां के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने व दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी एक महिला ने एसएसपी को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी मां के साथ कॉलोनी में 12 साल से रह रही है। साथ ही उसके पांच भाई है, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है।

जबकि एक बधिर भाई उसके साथ रहता है। अन्य तीन अपने हिस्से के मकान में रहते है। महिला का आरोप है कि उसका एक भाई उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। जिसको लेकर उसकी मां के साथ मारपीट भी हुई है। 17 जुलाई 2022 की रात करीब 9 बजे उसकी मां की तबीयत खराब होने पर वह डॉक्टर को लेने चली गई थी।

वापस आई तो उसकी मां के साथ उसका भाई व अन्य लोग खड़ थे। जांच के बाद डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया। महिला ने आशंका जताई कि उसकी मां की हत्या उसके भाई ने ही की है। महिला ने बताया कि मां की मृत्यु के बाद वह दाह संस्कार की तैयारी कर रही थी।

तभी उसका आरोपी भाई अन्य लोगों के साथ आया और शव को घर में ही दफना दिया। जबकि वह मां को दाह संस्कार शमशान घाट पर करना चाहती थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसने प्रेम विवाह किया है। जिसको लेकर भाई व अन्य उससे रंजिश रखते हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार