जसपुर: गुलदार की आहट से ग्रामीणों में दहशत, एसडीएम से मिले आप कार्यकर्ता
जसपुर, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत गांव कासमपुर में शनिवार सुबह करीब सात बजे खेतों चारा ले गए ग्रामीणों ने एक गुलदार को सड़क पार करते हुए देखा। जिससे ग्रामीण खौफजदा हो गए। कुछ देर बाद गुलदार के चले जाने पर लोगों की जान में जान आई। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। …
जसपुर, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत गांव कासमपुर में शनिवार सुबह करीब सात बजे खेतों चारा ले गए ग्रामीणों ने एक गुलदार को सड़क पार करते हुए देखा। जिससे ग्रामीण खौफजदा हो गए। कुछ देर बाद गुलदार के चले जाने पर लोगों की जान में जान आई। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि इस गांव में कुछ माह पूर्व गुलदार ने गेहूं काटते समय मजदूर शीशराम को मौत के घाट उतार दिया था।
बीती रात जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव मलपुरी निवासी आप नेता सरदार सूबा सिंह के घर में चारदीवारी फांदकर गुलदार घुस गया। गुलदार ने कुत्ते को निवाला बना लिया है। घटना करीब रात दो बजे की बताई गई है। परिवार के लोग सोये हुए थे। जिस के कारण घटना का पता नहीं चल पाया।
घटना से आक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सीमा विश्व कर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को आदेशित करने की मांग की है। इस मौके पर आप नेता, सरदार सूबा सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह सूर्यवंशी, विधान सभा अध्यक्ष साबिर हुसैन, नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, अवतार सिंह, सरवन सिंह, गगन जोत सिंह, सुच्चा सिंह, अमरजोत सिंह, सुच्चा सिंह, सतनाम सिंह, अब्दुल करीम, सुखदेव, सिंह देव चौधरी आदि मौजूद रहे।
