हल्द्वानी: 23 से 26 अगस्त तक मिनी स्टेडियम में होगा उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 23 से 26 अगस्त तक हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के 13 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों ने रविवार को प्रेस वार्ता …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 23 से 26 अगस्त तक हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के 13 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी भी दी जाएगी। टूर्नामेंट में बालक-बालिका अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी भी मौजूद रहीं। आयोजकों ने बताया कि 23 अगस्त को प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्या करेंगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

संबंधित समाचार