NIA को मिली 16 अगस्त तक Mohsin Ahmed की रिमांड, बचाव में उतरी AAP
नई दिल्ली। National Investigation Agency (NIA) ने एक आवेदन दायर कर ISIS के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) की 6 दिन की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने NIA को 16 अगस्त तक मोहसिन अहमद की रिमांड दी है। बता दें, कि स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े …
नई दिल्ली। National Investigation Agency (NIA) ने एक आवेदन दायर कर ISIS के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) की 6 दिन की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने NIA को 16 अगस्त तक मोहसिन अहमद की रिमांड दी है।
बता दें, कि स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmad) को रविवार को अरेस्ट किया गया। मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद आईएसआईएस के कई खतरनाक मंसूबों का खुलासा भी हुआ। मोहसिन की गिरफ्तारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) द्वारा की गई है। लेकिन, साथ ही इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
NIA Conducts Search and Arrests One Accused in the Activities of ISIS module case (RC-26/2022/NIA/DLI) pic.twitter.com/MGphfbMqTa
— NIA India (@NIA_India) August 7, 2022
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने मोहसिन की गिरफ्तारी को नजायज बता दिया है। अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया कि, NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरा-सर गलत और असंवैधानिक है। BJP और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई संबंध नहीं रहा है। मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए।
NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरा-सर गलत और असंवैधानिक है।
भाजपा और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नही रहा है।मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए..
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) August 7, 2022
गौरतलब है कि रविवार को एनआईए ने बताया कि मोहसिन आईएसआईएस के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। वह कट्टरपंथी है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों से आईएसआईएस के लिए पैसा इकट्ठा करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। एनआईए ने जो दावा किया है वह चौंकाने वाला है। एनआईए के दावे के मुताबिक वह इन पैसों को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आईएसआईएस की मदद के लिए सीरिया और अन्य देशों में भेजता था। बताया जा रहा है कि जामिया में पढ़ने वाले छात्रों ने ही मोहसिन के बारे में जानकारी दी थी। वह विश्वविद्यालय के छात्रों को आईएसआईएस की विचारधारा से जोड़ने का काम भी करता था।
मोहसिन मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है। वह तीन महीने पहले ही पटना से दिल्ली आया था। बताया जा रहा है कि इंटर की पढ़ाई करने बाद उसे बी-टेक करने के लिए घर वालों ने दिल्ली भेजा था। वह पटना के दीघा इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के साथ मोहसिन के रिश्ते सामने आने के बाद एनआईए उसके करीबी दोस्तों से भी पूछताछ कर सकती है। मोहसिन के कई दोस्त बिहार के रहने वाले हैं। एनआईए मोहसिन के दोस्तों का डेटा इकट्ठा कर रही है।
ये भी पढ़ें : NIA को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, स्वतंत्रता दिवस के पहले बाटला हाउस से ISIS का संदिग्ध आतंकी अरेस्ट
