मनोज प्रभाकर बने नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच, मैच फिक्सिंग में BCCI ने लगाया था बैन
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जो जुलाई में अपने पद से त्यागपत्र देकर कनाडा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए थे। Former Indian star all rounder and Ranji trophy winning coach, …
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जो जुलाई में अपने पद से त्यागपत्र देकर कनाडा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए थे।
Former Indian star all rounder and Ranji trophy winning coach, Mr. Manoj Prabhakar from India has been appointed as the Head Coach of Nepal National Cricket Team.
Mr. Prabhakar has played 39 Test matches and 130 One Day Internationals for India. As a Coach, he has experience
+ pic.twitter.com/VMf60RlJNb— CAN (@CricketNep) August 8, 2022
एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्सुक हूं-प्रभाकर
नेपाल क्रिकेट संघ के बयान के अनुसार प्रभाकर ने कहा, ‘‘नेपाल में क्रिकेट के प्रति रुचि, उनकी प्रतिभा और कौशल स्तर को देखते हुए मैं वास्तव में नेपाल क्रिकेट टीम के साथ काम करने और उसे एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्सुक हूं।’’भारत की तरफ से 1984 से लेकर 1996 तक 39 टेस्ट और 130 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्रभाकर इससे पहले दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं। वह 2016 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच भी थे।
लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप
मनोज प्रभाकर एक स्टिंग ऑपरेशन में शामिल हुए थे, जिसके जरिए कई क्रिकेटर्स को एक्सपोज करने की कोशिश की गई, लेकिन फिर उन पर ही फिक्सिंग का आरोप लगाया गया। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने मनोज के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया। साल 2011 में उन्हें दिल्ली टीम के कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि उन्होंने सरेआम कई खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स की आलोचना की थी। साल 1996 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
ये भी पढ़ें : National Bank Open : सेरेना विलियम्स ने जीता सत्र का पहला मैच, कहा- बहुत खुश हूं
