लखनऊ : विधानसभा के सामने परेड का रिहर्सल, कल बंद रहेंगे यह रास्ते…पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त यानि शनिवार को विधानसभा के समाने परेड की रिहर्सल होगी। दोपहर में रिहर्सल समाप्त होगी। तब तक मार्ग का डायवर्जन रहेगा। इसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने इंतजाम किए हैं। बता दें कि शनिवार दोपहर तीन बजे तक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन (क्रिश्चियन कॉलेज) में एक मार्च …

लखनऊ । स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त यानि शनिवार को विधानसभा के समाने परेड की रिहर्सल होगी। दोपहर में रिहर्सल समाप्त होगी। तब तक मार्ग का डायवर्जन रहेगा। इसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने इंतजाम किए हैं। बता दें कि शनिवार दोपहर तीन बजे तक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन (क्रिश्चियन कॉलेज) में एक मार्च पास्ट निकाला जायेगा।

जो गोलागंज से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाए चकबस्त चौराहा, कलेक्ट्रेट के सामने से टेलीफोन एक्सचेंज, स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर विश्राम लेगा। बताते चलें कि इस मार्च मे पुलिस, पीएसी बाटलियन, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) होमगार्ड कंपनी, बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और माउंटेड पुलिस सम्मिलित होगी।

इधर रोक रहेगी

बता दें कि सिटी स्टेशन से गोलागंज तिराहा से बलरामपुर तक रोक रहेगी। वहीं पुलिस आफिस, इन्दिरागांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज होकर वाहन चालक जा सकेंगे। रेजीडेंसी तिराहा, शहीद स्मारक की ओर से कैसरबाग बस स्टैंड तक मार्ग बंद रहेगी। इस एवज में शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बाएं चकबस्त चौराहा से मार्ग खुला रहेगा। वहीं अमीनाबाद से कैसरबाग बस अड्डा रोक रहेगी। गुईन रोड चौराहा से बाएं नजीराबाद, अमीनाबाद होकर जा सकेंगे।

कैंट रोड, बीएन रोड, लाटूश रोड से कैसरबाग बस अड्डा रोक रहेगी। नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा से मार्ग खुला रहेगा। बलरामपुर ढाल से बलरामपुर हॉस्पिटल के रास्ते बंद रहेंगे। शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, नदवा बंधा रोड होकर वाहन चालक आ सकेंगे। क्लार्क अवध तिराहे से सीडीआरआई, शहीद स्मारक, स्वास्थ्य भवन रोक रहेगी। सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु, नदवा बंधा रोड या बारादरी से मार्ग खुला रहेगा।

कैसरबाग बस अड्डा से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेन्ज सीडीआरआई पर रोक रहेगी। कैसरबाग, अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा के रास्ते खुले रहेंगे। चौक से डालीगंज चौराहे से शहीद स्मारक तिराहा रोक रहेगी। डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय से जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस बयां करेगी शौर्य गाथा…जानें कैसे

संबंधित समाचार