कानपुर : 24 घंटे में मिले कोरोना के सर्वाधिक 40 केस, सक्रिय संक्रमितों की संख्या 218 हुई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। 24 घंटे में 40 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मुस्तैद रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। रेलवे, एयरपोर्ट, बस …

कानपुर, अमृत विचार। कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। 24 घंटे में 40 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मुस्तैद रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। रेलवे, एयरपोर्ट, बस अड्डे पर चेकिंग कराई जा रही है। रेपिड रिस्पांस टीम को मॉनीटरिंग के लिए कहा जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने के लिए कहा गया है। हाथों पर बार बार सैनिटाइजर लगाएं या फिर अच्छी तरह से साबुन से धोएं। सर्दी व खांसी आने पर कोविड की जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

आईआईटी में मिले 15 संक्रमित
सीएमओ कार्यालय की ओर से शनिवार की शाम को जारी रिपोर्ट में आईआईटी में 15 संक्रमित मिले हैं, जबकि तीन जेल के हैं। उन्हें अलग कर दिया गया है। एसीएमओ डॉ. सुबोध ने बताया कि आईआईटी में सक्रिय संक्रमित करीब 55 हैं। वहीं सीएसए विवि, घाटमपुर, सिविल लाइंस, केशव नगर, मसवानपुर, छपेड़ा पुलिया, चौबेपुर, गुजैनी आदि में मिले हैं।

2567 सैंपल लिए गए
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 2567 सैंपल लिए, जिसमें एंटीजन के 2268, आरटीपीसीआर के 299 शामिल हैं। नगर निगम स्थित मॉनीटरिंग सेंटर से संक्रमितों की निगरानी की जा रही है। 60 साल से अधिक आयु के लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने में जुटे मुस्लिम, मदरसों से बांटे जा रहे झंडे

संबंधित समाचार