जौनपुर: तिरंगे की ड्रेस में मानव श्रृंखला बनाकर मनाया आजादी का जश्न
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के टीडी कालेज के मैदान में रविवार को मानव शृंखला बनाई गई। इसमें जिले के लगभग 3000 शिक्षकों ने तिरंगे की ड्रेस में मानव शृंखला बनाकर एकता का संदेश दिया और हर-घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। जौनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के टीडी कालेज के मैदान में रविवार को मानव शृंखला बनाई गई। इसमें जिले के लगभग 3000 शिक्षकों ने तिरंगे की ड्रेस में मानव शृंखला बनाकर एकता का संदेश दिया और हर-घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। जौनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) साईं तेजा सीलम के निर्देशन तथा बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में मानव शृंखला बनायी गयी।
डीएम ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए जंग ए आजादी में अनगिनत लोगों ने कुर्बानी दी। उन्होंने कहा, “हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करें और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने पूर्वजों को याद कर रहे हैं।
इस पावन दिन को यादगार बनाएं।”
इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. अंकित राज, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने सभी को आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने की अपील की। शिक्षकों से बच्चों व अभिभावकों को प्रतिदिन बुलाकर असेंबली में झंडागान एवं तिरंगा फहराने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर है यूपी पुलिस
