मुरादाबाद पुलिस ने दी तिरंगे को सलामी, देश सेवा की ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। 76वां स्वतंत्रता दिवस मुरादाबाद में आन बान शान से मनाया जा रहा है। सोमवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते हुए जहां तिरंगे को सलामी दी, वहीं सभी थानों में थानेदारों ने मातहतों के साथ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जोश, जुनून व जज्बे के साथ ही …

मुरादाबाद, अमृत विचार। 76वां स्वतंत्रता दिवस मुरादाबाद में आन बान शान से मनाया जा रहा है। सोमवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते हुए जहां तिरंगे को सलामी दी, वहीं सभी थानों में थानेदारों ने मातहतों के साथ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जोश, जुनून व जज्बे के साथ ही उमंग व तरंग से सराबोर पुलिसकर्मियों ने एक तरफ जहां अनेकता में एकता का संदेश दिया, तो दूसरी तरफ समर्पित राष्ट्रभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। जिला पुलिस के साथ ही पुलिस अकादमी, पीटीसी, पीटीएस व पीएसी की तीनों वाहिनियों में स्वतंत्रा दिबस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

पुलिस लाइंस परिसर में एसएसपी ने शस्त्रागार के सामने ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देने के बाद उन्होंने मातहतों को देश की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। इसके बाद शासन से नामित पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ठाकुरदास मॉनीटरिंग सेल को राष्ट्रपति पदक, उनि मदनपाल थाना कांठ, मुख्य आरक्षी अनीस अहमद को यूपी-112 परियोजना तथा मुख्य आरक्षी गजेन्द्र सिंह सिविल लाइन्स को पुलिस महानिदेशक सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र (स्क्रोल), निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी थाना पाकबडा व उनि रविन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशस्ति पत्र व अन्य पुलिस कर्मियों प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सोनपुर थाने में देशभक्ति गीतों की धुन पर थिरके पुलिस कर्मी
आजादी का जश्न मुरादाबाद पुलिस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। सोमवार को स्वतंत्रा दिबस के मौके पर सोनकपुर थाने में तिरंगे को सलामी देने के बाद पुलिस के जवान देशभक्ति गीतों की धुन फर झूम उठे। सभी ने एक साथ और हर हाथ अपने हाथ में लेकर राष्ट्रभक्ति की गंगा में डुबकी लगाई। देशभक्ति गीतों पर थिरकते पुलिस कर्मियों की वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: देशभक्ति के रंग में रंगी पीतल नगरी, लहराया तिरंगा और गूंजे भारत माता के जयकारे

संबंधित समाचार