महिला टीचर के घर जाना SDM को पड़ा भारी, हुए निलंबित,जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान के पाली से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक एसडीएम (SDM) को सिविल सेवा (आचरण) का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम पर आरोप है कि वह सरकारी स्कूल की महिला टीचर के घर देर रात आते जाते थे। इस मामले में महिला टीचर को भी …

जयपुर। राजस्थान के पाली से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक एसडीएम (SDM) को सिविल सेवा (आचरण) का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम पर आरोप है कि वह सरकारी स्कूल की महिला टीचर के घर देर रात आते जाते थे। इस मामले में महिला टीचर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसर मारवाड़ जक्शन के गुड़ा मोकमसिंह में रहने वाली एक महिला टीचर के घर एसडीएम अजय अमरावत का लगातार आना जाना था। लेकिन इस बार जैसे ही एसडीएम अपनी कार से उतरकर महिला के घर घुसे, वैसे ही ग्रामीणों ने बाहर से कुंडी लगा दी। सुबह महिला टीचर ने ग्रामीणों को धमकाया कि वह पुलिस में शिकायत करेगी, नहीं तो दरवाजा खोल दो।

इसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोला। लेकिन गांव वाले लगातार टीचर के घर की निगरानी कर रहे थे, जहां 16 घंटे तक एसडीएम बंद रहे। इसके बाद दोपहर को सादी वर्दी में पुलिस आई और एसडीएम को उसी घर से अपने साथ ले गई। इस दौरान एसडीएम अपने चेहरे पर रुमाल बांधे नजर आए।

वीडियो भी हुआ वायरल
इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये खबर आला अधिकारियों तक पहुंची और पुलिस हरकत में आई। इसके बाद शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) शंकर सिंह उदावत ने महिला टीचर को एपीओ कर दिया। इसके अलावा कार्मिक विभाग ने एसडीएम को राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर दुनिया भर से मिल रहीं बधाइयां, जानिए किस देश ने क्या कहा?

संबंधित समाचार