रुद्रपुर: हथियारबंद बादमाशों ने पिता-पुत्र को बंधक बना लूटा ट्रक
रुद्रपुर, अमृत विचार। हरियाणा से ट्रक लेकर रुद्रपुर पहुंचे पिता-पुत्र को हथियारबंद बादमाशों ने बंधक बना लिया और ट्रक लूटकर फरार हो गये। पिता-पुत्र ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बादमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। वहीं सीसीटीवी भी पुलिस …
रुद्रपुर, अमृत विचार। हरियाणा से ट्रक लेकर रुद्रपुर पहुंचे पिता-पुत्र को हथियारबंद बादमाशों ने बंधक बना लिया और ट्रक लूटकर फरार हो गये। पिता-पुत्र ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बादमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। वहीं सीसीटीवी भी पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिये। बताया जा रहा है कि फुटेज में तीन बादमाश कैद हुए है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नुरता इंद्री थाना करनाल जिला हरियाणा निवासी राम मेहर अपने पुत्र राहुल के साथ ट्रक लेकर रुद्रपुर पहुंचा था।
बुधवार देर रात पिता पुत्र काशीपुर रोड स्तिथ सामिया लेक सिटी के पास ट्रक खड़ा कर सो गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान हथियारों से लैस तीन-चार बदमाश मौके पर पहुंचे और पिता पुत्र को बंधक बनाकर ट्रक कब्जे में ले लिया। जिसके बाद बदमाश पिता पुत्र को ट्रक में डालकर ले गये।
विरोध करने पर बादमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। बादमाश दोनों को बाजपुर दोराहे पर फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गये। जिसके बाद किसी तरह पिता-पुत्र ने खुद को बंधन मुक्त किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस बादमाशों की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिये। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस टीम को बादमाशों की तलाश में लगा दिया गया है।
