अल्मोड़ा: कुमाऊं महोत्सव में स्टार नाइट होगी मुख्य आकर्षण, 22 अगस्त से होगा आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के जीआईसी के खेल मैदान में 22 अगस्त से शुरू होने वाले द दिवसीय कुमाऊं महोत्सव में स्टार नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। संयोजक इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरे पूरे प्रयास कर रहे हैं। श्रीराम सांस्कृतिक एवं …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के जीआईसी के खेल मैदान में 22 अगस्त से शुरू होने वाले द दिवसीय कुमाऊं महोत्सव में स्टार नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। संयोजक इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरे पूरे प्रयास कर रहे हैं।

श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कुमाऊं महोत्सव के दौरान जीआईसी के मैदान में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य और गायन, खेल प्रतियोगिताएं व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी और मुख्य संयोजक अमरनाथ नेगी ने बताया कि 22 अगस्त सोमवार को नंदा देवी मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए सिद्धनौला तक कलश यात्रा व सांस्कृतिक जुलूस का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक जुलूस के दौरान बच्चों के लिए ऊंट की सवारी की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम पांच बजे से स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, छह बजे से नृत्य व गायन प्रतियोगिता होगी। जबकि दिन में खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन कराया जाएगा। रात आठ बजे से होने वाली स्टार नाइट में राकेश कनवाल, दीवान कनवाल, हरिमानंद, कौशल पांडे, माया उपाध्याय, कैलाश कुमार, गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, बेबी प्रियंका, विकास भारद्वाज, रमेश बाबू गोस्वामी की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण होंगे। इस मौके पर वैभव पांडे, मनोज पंवार, दीपक साह, पंकज भगत, डा. संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार