बलिया : झाड़-फूंक कराने के शक में सोते समय भाई को मारी थी गोली…
बलिया। पुलिस ने भागीरथी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। बता दें कि झाड़-फूंक और तंत्र विद्या को लेकर चचेरे भाई ने ही दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। जबकि तीसरा हत्यारोपी फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने …
बलिया। पुलिस ने भागीरथी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। बता दें कि झाड़-फूंक और तंत्र विद्या को लेकर चचेरे भाई ने ही दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। जबकि तीसरा हत्यारोपी फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि फरसाटार गांव निवासी भागीरथी की हत्या उसके चचेरा भाई जनार्दन ने की थी। बताया कि मृतक का भाई कई दिनों से परेशान था। इसी बीच वह किसी तांत्रिक के सम्पर्क में आ गया। तांत्रिक ने उसकी परेशानी का कारण भाई का उस पर झाड़-फूंक कराना बताया। इसके बाद से वह अपने चचेरे भाई से दुश्मनी रखने लगा।
बता दें कि हत्यारोपी ने एक शादी समारोह में ओमप्रकाश यादव से मुलाकात कर भाई की हत्या करने की साजिश रच डाली और हत्या के बदले सरकारी नौकरी देने का लालच दिया। हालांकि, ओमप्रकाश यादव ने इस हत्याकांड में खुद को दूर रहते हुए हत्यारोपी की मुलाकात एक अपराधी से करवाई थी। इसके बाद हत्यारोपी ने शूटर को 20 हजार रुपये दिए और कुछ उसके खाते में ट्रांसफर किए थे।
05 अगस्त की रात में आरोपियों ने डेरे में भागीरथी को अकेला पाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बलिया पुलिस ने भागीरथी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक के चचेरे भाई जनार्दन और ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शूटर फरार है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : उधारी मांगने पर मजदूर की निर्मम हत्या…जानें पूरा मामला
