पीलीभीत: आईपीएस अफसर बता परियोजना निदेशक को धमकाया, मांगे 30 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक जालसाज ने परियोजना निदेशक को काल कर डराया धमकाया। एक शिकायत होने की बात कहते हुए नंबर देते हुए शिकायतकर्ता से बात करने का दबाव बनाया। उसके बाद 30 हजार रुपये की मांग कर दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने परअज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की …

पीलीभीत, अमृत विचार। खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक जालसाज ने परियोजना निदेशक को काल कर डराया धमकाया। एक शिकायत होने की बात कहते हुए नंबर देते हुए शिकायतकर्ता से बात करने का दबाव बनाया। उसके बाद 30 हजार रुपये की मांग कर दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने परअज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ऑफिसर्स कालोनी के रहने वाले राजकरनपाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह पीलीभीत में परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे 9078587630 नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन रिसीव करते ही दूसरी तरफ से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया। कहने लगा कि आपकी शिकायत की गई है।

एक मोबाइल नंबर देते हुए उसे शिकायतकर्ता का नाम बताया और कहा कि उस नंबर पर बात की जाए। दिए गए नंबर पर पीड़ित ने बात की तो वह 30 हजार रुपये की मांग करने लगा। कहा कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो शिकायत आगे बढ़ा दी जाएगी। इस कॉल को लेकर शक होने पर परियोजना निदेशक ने तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

परियोजना निदेशक से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द वर्कआउट किया जाएगा।- हरीश वर्धन सिंह, शहर कोतवाल।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मजदूरी भी मिल नहीं रही, काम लिया जा रहा पूरा

 

संबंधित समाचार